How to sell RCM products in Hindi

RCM Business के अंदर कई Distributors ज्वाइन कर रहे हैं परंतु Distributers तब तक इस बिजनेस से पैसे नहीं कमा पाएंगे, जब तक वह प्रोडक्ट को Sell नहीं करते। तो सभी नए Distributors को यह जानकारी होना आवश्यक है कि How to sell RCM products in Hindi, तभी वे RCM Business से लाभ कमा सकते हैं।

तो चलिए आज के इस लेख के माध्यम से हम How to sell RCM products in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। और समझते हैं कि किन तरीकों का उपयोग करके Products को Sell किया जा सकता है। आइए शुरू करें।

How to sell RCM products in Hindi
How to sell RCM products in Hindi

RCM Product को कैसे बेचे? (How to sell RCM products in Hindi)

RCM Product को Sell करने के लिए आपको नीचे दिए गए कुछ चरणों का पालन करना होगा। क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस में आप सफलता तभी हासिल कर पाएंगे जब आप सही ढंग से प्रोडक्ट को भेजते हैं। 

RCM Product को बेचने की प्रक्रिया इस प्रकार है :-

Product का इस्तेमाल करें

सबसे पहले आपको RCM Product को खुद इस्तेमाल करना होगा। यदि आप किसी भी प्रोडक्ट को बेचने जाते हैं तो आपको यह पता होना चाहिए कि वह प्रोडक्ट अच्छा है या नहीं। यदि आप खुद ही किसी प्रोडक्ट पर भरोसा नहीं करेंगे तो आप उसे किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बेच सकते।

तो सबसे पहले अपने घर में ही RCM Product का इस्तेमाल करें और यह आजमाएं की वह अन्य प्रोडक्ट के मुकाबले कितना बेहतर है।

Also Read – History of RCM Business

Products की पूरी जानकारी रखें

आपको RCM के सभी प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी भी होनी चाहिए। यदि आप प्रोडक्ट के बारे में जानकारी नहीं रखते हैं तो आप प्रोडक्ट के बारे में किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं समझा पाएंगे और सामने वाला व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को नहीं खरीदेगा।

इसलिए भी प्रोडक्ट का खुद इस्तेमाल करना जरूरी है क्योंकि इससे आपको RCM के प्रोडक्ट के बारे में पूरी knowledge मिल पाएगी।

सही ग्राहक का चुनाव करें

हम अक्सर ग्राहकों का चुनाव करने में गलतियां कर देते हैं। प्रोडक्ट बेचना होता है तो वह हर एक-एक लोग के घरों पर जाते हैं और उन्हें प्रोडक्ट के बारे में बताते हैं। लेकिन यह बहुत ही गलत तरीका है।

सबसे पहले अपने लिए ऐसे ग्राहकों का चुनाव करें जिससे Products की जरूरत है और उसे आप पर भरोसा है। आप सबसे पहले अपने पड़ोसियों या अपने दोस्तों को अपना ग्राहक चुन सकते हैं। 

अब आपके साथ ऐसा जरूर होगा कि आपका दोस्त या पड़ोसी होने के नाते वह आपके प्रोडक्ट को एक बार जरूर इस्तेमाल करेगा। अब आप तो जानते ही हैं कि RCM अपने प्रोडक्ट बेहतरीन बनाता है। तो वह बार-बार आपके प्रोडक्ट को खरीदने भी आएगा और साथ ही आपके Products का अन्य जगहों पर भी प्रचार करेगा।

ग्राहकों द्वारा पूछे जा रहे सभी प्रश्नों के उत्तर दें

किसी भी प्रोडक्ट को आप ग्राहकों को तभी Sell कर सकते हैं जब आपके पास ग्राहकों के सभी प्रश्नों का उत्तर हो। इसलिए आप कोशिश यही करें कि RCM Product के बारे में पूरी जानकारी रखें और जो भी जानकारी आप का ग्राहक चाहता है, उसे उन सभी चीजों के बारे में बताएं।

RCM Products को अपने घर में सजा कर रखें

Products को घर में सजा कर रखने का अर्थ यह है कि सभी चीजों को ऐसे स्थान पर रखें जहां पर हमेशा मेहमानों के आने जाने की नजर पड़ती रहे। यदि मेहमानों की नजर Products पर पड़ेगी तो वे जरूर उस प्रोडक्ट के बारे में पूछेंगे और आप उन्हें Products बेच पाएंगे।

इसके साथ ही यदि आप घर पर नहीं भी होते हैं तो भी आपके परिवार के सदस्य उन्हें Products के बारे में समझा सकते हैं और उनसे होने वाले फायदों को बता सकते हैं। तो इस तरह आपको ग्राहकों को ढूंढने में भी समय जाया नहीं करना होगा।

जो दिखता है वही बिकता है

एक बार RCM Business के मालिक ने एक सेमिनार मैं अपने Distributors को प्रोडक्ट Sell करने का तरीका बताया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि “जो दिखता है वही बिकता है और जो बोलता है उसका बिकता है और बार-बार उसी का बिकता है जो सच बोलता है”।

तो इस तरह आपको अपने Products को ऐसी जगह पर रखना है जहां से वह सामने दिखे। अब आप बोल कर अपने प्रोडक्ट के बारे में समझाएं। और साथ ही प्रोडक्ट के बारे में सभी सही बातें बताएं ताकि आपका Products बार-बार Sell हो सके।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – आरसीएम में पैसे कैसे कमाया जाता है?

उत्तर – RCM के अंतर्गत यदि आप पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको RCM डिस्ट्रीब्यूटर बनना होगा। और डायरेक्ट Seller या डिस्ट्रीब्यूटर बन कर आप RCM के द्वारा पैसे कमा सकते हैं। 

प्रश्न – आरसीएम में बिजनेस वैल्यू क्या है?

उत्तर – RCM Business में अलग-अलग इनकम के लिए अलग-अलग बिजनेस वैल्यू निर्धारित किया गया है। जैसे 6% रॉयल्टी इनकम के लिए 350000 का बिजनेस वैल्यू होना चाहिए। 

प्रश्न – आरसीएम कंपनी में जोड़ने से क्या लाभ है?

उत्तर – RCM कंपनी को यदि आप ज्वाइन करना चाहते हैं तो आप उससे एक अच्छा इनकम क्रिएट कर सकते हैं। जैसे कि हमने आपको बताया कि प्रोडक्ट Sell करके आप आसानी से इस में मुनाफा कमा सकते हैं।

प्रश्न – RCM में सफलता कैसे मिलता है?

उत्तर – आर सी एम बिजनेस में सफलता पाने के लिए आपको Products को अच्छे से Sell करने की जरूरत है। जितना अच्छा आप प्रोडक्ट Sell करेंगे आप उतना ही ज्यादा सफलता पा सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि How to sell RCM products in Hindi? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको Sell RCM Product करने के बारे में जानकारियां मिल पाई होंगी। यदि आप RCM Business से संबंधित और भी जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment