How To check Direct Seller RCM Id Activation Status In Hindi

RCM Id Activation Status: यदि आप ने RCM company के direct selling business के साथ जुड़ने के लिए application submit अर्थात् registration की है, तो आपको कंपनी के द्वारा एक Id दी जाती है। वह I’d इसलिए बनाई जाती है ताकि आप बिजनेस में कदम रख सके और offline के साथ-साथ online भी बिजनेस से जुड़े रह सके।

RCM अपने बिजनेस के विकास में लगा हुआ है, इसीलिए वह अपने customers को ऑनलाइन और ऑफलाइन दी जाने वाली facilities में कमी नहीं रखना चाहता। business मे use होने वाली इस ID का status आप ऑनलाइन भी चेक कर सकते है। आइए, आपको How To check Direct Seller RCM Id Activation Status In Hindi के बारे में विस्तृत रूप से बताये।

How To check Direct Seller RCM Id Activation Status In Hindi
Direct Seller RCM Id Activation Status

RCM ID क्या होती है?

RCM कंपनी के साथ बिजनेस करने के लिए लाखों लोग जुड़े हुए हैं। इन सभी customer का track रखने के लिए और customer को business करने की सुविधा देने के लिये RCM company एक ID देती है। 

हर customer की unique direct seller आईडी होती है। इस RCM आईडी के जरिए ही कोई भी व्यक्ति आरसीएम बिजनेस में कदम रख पाता है। RCM की direct seller ID के द्वारा कस्टमर ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी बिजनेस से जुड़े रहते हैं। 

कंपनी भी अपने कस्टमर को ऑफलाइन तथा ऑनलाइन सुविधाएं मुहैया करवाने में कोई कमी नहीं रखना चाहती, इसीलिए कंपनी सभी प्रकार की facilities प्रदान करने के लिए ऑनलाइन आईडी generate करती है।

इस ID के द्वारा आप बिजनेस के बारे में घर बैठे हुए सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बिजनेस को करने के लिए आपके पास इस direct seller RCM आईडी का होना बहुत जरूरी है।

Also Read – History of RCM Business

RCM ID का status check कैसे करे (How To check Direct Seller RCM Id Activation Status In Hindi)

Direct seller activation ID का पता करने की बहुत ही आसान प्रक्रिया है, जिसे कोई भी mobile के जरिये आसानी से कर सकता है। यदि आप RCM बिजनेस के साथ नए जुड़े हैं तो आप निम्न steps को फॉलो करके direct seller activation ID के status का पता लगा सकते हैं:-

  1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में किसी भी browser को open कर ले। 
  2. अब उसमें RCM की ऑफिशियल वेबसाइट www.rcmbusiness.com पर visit करें।
  3. अब आपके सामने RCM बिजनेस का interface show होगा, जिसमें आपको अपने right side  पर ऊपर की तरफ menu button show हो रहा होगा।
  4. इस menu button पर click  कर दे।
  5. अब आपके सामने एक नया इंटरफेस show होगा जिसमें आपको बहुत सारे अलग-अलग options दिखाई देंगे।
  6. दिए गए options में से direct seller के option पर क्लिक करना है।
  7. अब आपके सामने एक नया page शो होगा जिसमें आपको और  भी कई प्रकार के ऑप्शन देखने को मिलेंगे। 
  8. इन सभी ऑप्शन में से Id activation status के विकल्प पर click कर दें।
  9. ID एक्टिवेशन स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया page खुलेगा। इस पेज में आपको वह आईडी enter करनी है जो आपको RCM की वेबसाइट पर register करने के बाद प्राप्त हुई है।
  10. आईडी दर्ज करने के बाद आपको इसके नीचे दिए गए next के बटन पर क्लिक करना है। Click करते ही आपके सामने आपकी आईडी से जुड़ी हुई सभी जानकारी show हो जाएगी।
  11. यदि आप के द्वारा दी गई किसी भी जानकारी में कमी है तो आप उसे ठीक करके अपना केवाईसी ok करवा सकते हो।

RCM Business Customer Care

ऊपर के लेख में आपने जाना कि आप RCM की ऑफिशियल वेबसाइट पर visit कर के किस प्रकार से अपनी direct seller RCM ID का activation status जान सकते हैं। अब हम बात करेंगे कि यदि आप android मोबाइल का अच्छे से उपयोग करना नहीं जानते, तो आप आगे के लेख में बताए जाने वाले तरीके के जरिए भी बहुत ही आसानी से अपनी आरसीएम id का एक्टिवेशन स्टेटस जान पाएंगे।

इसके लिए आपको केवल RCM business customer care no 01482-352000 पर कॉल करना होगा। इस कॉल में बताए जाने वाले instructions को फॉलो करते हुए आप बहुत ही आसानी से अपनी RCM ID activation status जान सकते हैं। इस नंबर पर आप सोमवार से लेकर शनिवार तक, सुबह 9:30 बजे से लेकर शाम 6:00 बजे तक किसी भी समय कॉल कर सकते हैं।

इसके अलावा, तीसरा तरीका यह है कि आप rcm की official मेल आईडी पर भी अपनी RCM Id Activation Status जानने के लिए मेल कर सकते हैं। इनकी email आईडी info@rcmbusiness.Com और puccare@rcmbusiness.com है।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज के इस लेख में हमने आपको How to check direct seller activation I’d status in hindi के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी है। यह आईडी कंपनी के द्वारा कस्टमर को सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करने के लिए दी जाती है। हमें उम्मीद है कि आरसीएम से जुड़े लोगों को इस लेख से काफी मदद मिली होगी। यदि आप हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं या हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहते है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। यदि आप अन्य किसी भी प्रकार के विषय पर जानकारी चाहते हैं तो भी हमें कमेंट अवश्य करें।

FAQs

Q. 1  RCM business का customer care no कब से कब तक available होता है?

Ans. Monday to Saturday, 9.30 am to 6 pm

Q. 2 इनके corporate office का क्या नाम है?

Ans. Fashion suiting pvt ltd

Q. 3 Direct seller RCM ID क्या है?

Ans. यह कंपनी के द्वारा business करने के लिए दी जाने वाली Id है।

3 thoughts on “How To check Direct Seller RCM Id Activation Status In Hindi”

Leave a Comment