Rcm e-KYC Application Correction In Hindi | RCM Business 2023

दोस्तों आज के इस लेख में हम Rcm e-KYC Application Correction In hindi में जाने वाले हैं। क्योंकि ऐसे कई RCM Distributer हैं, जिन्होंने अपनी RCM e-KYC Application में गलतियां कर दी है या फिर उनका केवाईसी रिजेक्ट हो गया है और वे अपना E-KYC application में सुधार करना चाहते है।

इसलिए आज का एक ऐसे लोगों के लिए है जो अपने Rcm e-KYC Application Correction In hindi करना चाहते हैं। RCM के एक ऐसे एप्लीकेशन में Correction करने के लिए कृपया लेख को पूरा जरूर पढ़े।

Rcm e-KYC Application Correction In Hindi | RCM Business 2023
Rcm e-KYC Application Correction

RCM e-KYC Application Correction कैसे करें? (Rcm e-KYC Application Correction In Hindi)

RCM Distributer अपनी KYC एप्लीकेशन में आसानी से Correction कर सकते हैं। हम यहां आपको RCM e-KYC Application Correction करने के 2 तरीके बताएंगे जिनमें से आप किसी भी एक तरीके का उपयोग करके अपने एप्लीकेशन को सही कर सकते हैं।

Also Read – RCM business plan in hindi

वेबसाइट द्वारा RCM e-KYC Application में Correction

सबसे पहला तरीका है कि आप लैपटॉप में वेबसाइट के माध्यम से एप्लीकेशन में सुधार करें। RCM Business अपने डिसटीब्यूटर्स को यह अनुमति देता है कि वे अपने RCM e-KYC Application में सुधार कर सके। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप RCM e-KYC Application Correction In RCM Business कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले अपने PC या Laptop में क्रोम ब्राउजर ओपन करें। इसके अलावा आप कोई दूसरा ब्राउज़र भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • अब आप ब्राउज़र के सर्च बार में RCM Business टाइप करें और सर्च करें।
  • सर्च करते हैं सबसे पहले नंबर पर RCM Business की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • यदि आप ब्राउज़र के माध्यम से RCM Business की ऑफिशियल वेबसाइट पर नहीं जा पा रहे हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से पहुंच सकते हैं।
  • अब जब आपने वेबसाइट ओपन कर ली है तो सबसे पहले आपको अपना User Id और पासवर्ड डालकर उसमें लॉगइन कर लेना है।
  • लॉग इन करने के बाद आपको दाईं तरफ दिए गए तीन लाइन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमें से आपको एक e KYC Application Correction पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करते ही आपके सामने आप ही कुछ डिटेल्स पूछे जाएंगे जैसे Reference Number और पासवर्ड। तो यह रिफरेंस नंबर आपका KYC नंबर होगा जो कि आपको RCM Business की ऐप के माध्यम से मिल जाएगा। और पासवर्ड में आपको वही पासवर्ड डालना है जो आप लॉगइन करते समय डालते हैं।
  • तो अब आप अपना रिफरेंस नंबर और पासवर्ड डालकर KYC Application Correction को Open कर लेंगे। ओपन करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आ जाएगा। यह फॉर्म भी बिल्कुल वैसा ही होगा जैसा आपने अपना New e KYC Application करते समय भरा था।
  • अब आप अपना सारा फॉर्म बिल्कुल ध्यान पूर्वक भरे ताकि दोबारा आपको इसमें सुधार करने की जरूरत ना पड़े। और न ही आपका KYC इस बार रिजेक्ट ना हो और RCM Business द्वारा ओके कर दिया जाए। 
  • अब आप फॉर्म को सबमिट कर दें और कुछ समय इंतजार करें। आपका KYC Application accept कर लिया जाएगा।

RCM Business ऑफिशल एप के द्वारा RCM e-KYC Application Correction करें।

RCM e KYC Application Correction In hindi करने का दूसरा तरीका यह है कि आपको RCM Business का ऑफिशियल ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा। यदि आपके पास लैपटॉप नहीं है तो आप अपने मोबाइल में भी आसानी से e KYC Application में सुधार कर पाएंगे। 

  • RCM e KYC Application Correction करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
  • सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से RCM Business के ऑफिशियल ऐप को डाउनलोड कर ले। आप चाहे तो इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट प्ले स्टोर के माध्यम से ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • ऐप को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें।
  • आपको ओपन करते ही सबसे पहले आपसे इसमें लोगिन करने के लिए कहा जाएगा। लॉग इन करने के लिए आप अपने User Id और पासवर्ड को डालें और ऐप में लॉग इन कर ले।
  • अपनी लॉगिन करते ही आपको सबसे ऊपर बाएं तरफ तीन लाइन दिखाई देंगे जिस पर आप को क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन खुल कर आ जाएंगे, जिनमें से आप e KYC Application Corrections पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद आपसे रिफरेंस नंबर और पासवर्ड पूछा जाएगा। जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया कि आपका रिफरेंस नंबर आपका केवाईसी नंबर होता है और पासवर्ड की जगह पर आपको वही पासवर्ड का इस्तेमाल करना है जो आपने लॉगइन करते समय किया था।
  • जब आप अपना रिफरेंस नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर लेते हैं तो आपके सामने एक ही e KYC Application का फॉर्म खुलकर आ जाता है।
  • यह एप्लीकेशन Correction का फॉर्म भी उसी तरह होता है जैसा आपने New e KYC Application को भरते समय किया था।
  • ध्यान रहे कि इस बार जब आप अपना Correction करते समय एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे हो तो बिल्कुल ध्यान पूर्वक भरे ताकि बार-बार आपको इसमें सुधार करने की आवश्यकता ना पड़े।
  • फॉर्म भरने के बाद आप इसमें अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर दें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • समय पर क्लिक करने के बाद लगभग 24 से 48 घंटों में आपको यह पता चल जाएगा कि आपका एक ऐसे एप्लीकेशन रिजेक्ट हुआ है या एक्सेप्ट कर लिया गया है।
  • आप इस तरह आसानी से RCM के e KYC Application में सुधार कर सकते हैं।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने Rcm e-KYC Application Correction in hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से अपने e-KYC Application में सुधार कर पाएंगे। 

यदि आपके मन में इस लेख से संबंधित कोई सवाल है जो आप हमसे पूछना चाहते हैं तो कॉमेंट बॉक्स में कॉमेंट करके पूछ सकते हैं। जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

1 thought on “Rcm e-KYC Application Correction In Hindi | RCM Business 2023”

Leave a Comment