RCM Business Plan In Hindi | RCM Marketing Plan 2023

आप सभी ने कभी ना कभी network marketing के बारे में जरूर सुना ही होगा। RCM भी एक direct selling company है। यह network marketing होती है। यह भी एक तरह का business होता है। आज के समय में लोग अपनी आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं। इस बिजनेस के जरिए आप एक अच्छी तरक्की पा सकते है। यह एक ऐसा कारोबार है जिसे लोगों को साथ लेकर किया जाता है। इस लेख के जरिए आप को हम RCM business plan in hindi के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी देने वाले हैं, तो इसलिए आप हमारे साथ इस लेख के अंत तक बने रहें।

RCM Business Plan In Hindi | RCM Marketing Plan 2023
RCM Business Plan In Hindi

RCM Business क्या है?

RCM की full form right concept marketing  होती हैं। यह network marketing होती है जो लोगों को एक साथ जोड़ कर कार्य करती है। जो भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहता है, वह घर बैठकर ऑनलाइन दुनिया के माध्यम से किसी दूसरे व्यक्ति के साथ बिजनेस कर सकता है।

आज के समय में बेरोजगारी भी बढ़ रही है, तो ऐसे में RSM मे लोगों का इंटरेस्ट बढ़ने लगा है। यह पैसे कमाने का बहुत ही आसान और सस्ता तरीका है। इसमें किसी भी प्रकार के इन्वेस्टमेंट की आवश्यकता भी नहीं होती यानी कि इसमें आप फ्री में जुड़ कर अपना काम शुरू कर सकते हैं।

Also Read – RCM Business In Hindi

RCM Business की basic details

RCM organisation एक direct selling company है। इसके founder त्रिलोक चंद छाबरा है। इसकी स्थापना 1988 मे हुई थी। इसमें health care, personal care, accessories, travels, textile and stationary product available है। कंपनी 730 प्रोडक्ट बनाती है। 8 मिलियन इसके डिस्ट्रीब्यूटर हैं और पूरे भारत में 1000 से अधिक पिकअप सेंटर है। इसकी website www.rcmbusiness.com है। आप इसकी website पर visit कर के company के बारे में और अधिक गहराई से जान सकते हैं।

RCM Business की शुरुआत

1988 में इस कंपनी की शुरुआत हुई थी। यह कंपनी राजस्थान के जयपुर जिले से संबंध रखती है। भूतकाल मे इस कंपनी के बहुत सारे घोटाले सामने आए, जिसकी वजह से इस कंपनी को कुछ जगहो पर बंद कर दिया गया था, फिर उसके बाद धीरे-धीरे कंपनी ने अपने काम को फिर से उठाना शुरू किया और 2012 में यह कंपनी दोबारा से अस्तित्व में आ गयी।

RCM Business Plan

हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी का बिजनेस करने का अपना एक प्लान होता है। अब हम RCM बिजनेस प्लान के बारे में जानेंगे। इस कंपनी में आप तीन तरीकों से बिजनेस कर सकते हैं:- 

  • पहला खुद इसके प्रोडक्ट का उपयोग करके 
  • दूसरा RCM से प्रोडक्ट कम रेट पर खरीदना और उस प्रोडक्ट को mrp के हिसाब से बेचना 
  • तीसरा अपना एक खुद का नेटवर्क तैयार करना जो आपको प्रोडक्ट को बेचने में हेल्प करें।

इस कंपनी से जुड़ने के लिए आपको सबसे पहले यहां से हजार रुपए के प्रोडक्ट खरीदने होते हैं, ताकि आप इसके लिए एक trusted associate बन पाए। अब आपको अपने साथ दूसरे लोगों को भी जोड़ना होता है। किसी दूसरे व्यक्ति को केवल जोड़ने तक ही बात सीमित नहीं है, आपको यह भी ensure करना होता है कि वह व्यक्ति उस कंपनी से जुड़े प्रोडक्ट को खरीदें और sale करें। तभी कंपनी को भी फायदा होगा और उस व्यक्ति की earning भी हो पाएगी।

यह कंपनी पूरी तरह से अपने कस्टमर के ऊपर depended होते हैं। इसीलिए जब भी आप किसी को इस कंपनी के साथ जोड़ते हैं, तो इस बात पर ज्यादा ध्यान देना होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग सामान खरीदे, क्योंकि प्रोडक्ट बिकेगा तभी तो कंपनी का फायदा होगा।

RCM Business का Income Plan

RCM के business plan मे तीन तरह से income generate की जाती है:-

  • Performance income
  • Royalty income
  • Technical income

Performance Income

जब भी आप RCM से कोई product खरीदते हैं तो उस पर आपको BV मिलता है। BV का अर्थ business value होता है। महीने के आखिर में आपके बीवी पॉइंट्स और आपके ग्रुप के बीवी पॉइंट्स को ऐड किया जाता है। आपको BV पॉइंट्स के अनुसार 32% Commission दिया जाता है यानी की यह आपकी performance के अनुसार आपकी income होती है। कुछ कंडीशन के साथ यह एक प्रोडक्ट सेलर को मिलती है। जैसे 5000 पर 10 परसेंट या 10000 पर 12 परसेंट BV मिलती है। 

Up to 32% of BV as performance bonus on difference basis 2022

Up to 32% of BVPerformance bonus on difference basis
100 BV to 4999 BV10 %
5000 BV to 9999 BV12 %
10000 BV to 19999 BV14 %
20000 BV to 39999 BV16.5 %
40000 BV to 69999 BV19 %
70000 BV to 11499921.5 %
115000 BV to 169999 BV24 %
170000 BV to 259999 BV26.5%
260000 BV to 259999 BV29 %
350000 & +32 %

जितना अधिक प्रोडक्ट को sale करेंगे उतना अधिक % का प्रॉफिट मिलेगा। इसे आसान से उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए आप किसी organisation से जुड़े हैं और आपने किसी को 5000 का सामान बेचा है आपको 5000 का सामान बेचने पर 10% का BV मिला है। इसका मतलब यह हुआ कि आपको ₹500 का लाभ हुआ है जो आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

Royalty Income

यदि आप company के प्रोडक्ट की अच्छी सेल कर लेते हैं, तो उसमें से आपको 3 से लेकर 8% तक इनकम के रूप में दिया जाता है, परंतु यह आपके BV points पर निर्भर करता है। हालांकि इसके लिए कुछ conditions जरूर होती है। यह royalty bonus केवल direct seller को दिया जाता है जिन्होंने 1500 BV points के प्रोडक्ट खरीदे हो। 

इसमें आपको एक leg के द्वारा तीन लाख BV का business, तो दूसरे leg के द्वारा कम से कम 150000 BV का बिजनेस करना होता है। फिर आपको परसेंटेज के रूप में कमीशन मिलता है जो आपका royalty इनकम होता है। जैसे-जैसे आप के साथ लोगों को जुड़ने की संख्या बढ़ेगी, वैसे वैसे आपकी इनकम बढ़ने की भी संभावना बढ़ जाती है।

Up to 8% of BV as royalty bonus on difference basis 2022

Main legOther legsRoyalty bonus
350000 + BV115000 + BV3%
350000 + BV170000 +BV4.5 %
350000 + BV260000 +BV6 %
350000 + BV350000 +BV8 %

Technical Income

Technical bonus मे company अपने direct seller को BV points के 5 % distribute करती है। technical bonus सिर्फ उन direct seller को दिया जाता है जिन्होंने कम से कम 1500 BV की purchase की हो। Technical bonus month के अनुसार calculate किया जाता है। 

Main leg के अलावा second leg जब 500000 BV points बना देती है और इन दोनों group के अलावा तीसरा leg भी 500000 BV points बना लेती है तो second leg भी technical bonus की हकदार होती है। 

Up to 5% BV as technical bonus on difference basis 2022

Main leg business volumeOther legs business volumeBusiness volume of technical bonus main leg
5,00,000 or more5,00,000 or more1 %
10,00,000 or more10,00,000 or more1.75 %
22,00,000 Or more22,00,000 Or more2.50 %
48,00,000 Or more48,00,000 Or more3 %
1,00,00,000 Or more1,00,00,000 Or more3.50 %
2,00,00,000 Or more2,00,00,000 Or more4 %
5,00,00,000 Or more5,00,00,000 Or more4.50 %
10,00,00,000 or more10,00,00,000 or more4.75 %
25,00,00,000 Or more25,00,00,000 Or more5 %

RCM Business की शुरुआत कैसे करे?

यह business लोगों को भाईचारे का महत्व समझाता है। अगर आप भी RCM से जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके बारे में सभी प्रकार की जानकारियों का होना जरूरी है। तो चलिए इससे जुड़ी हुई जानकारी के बारे में एक-एक करके जानते हैं:-

RCM business के लिए market research

RCM बिजनेस को करने के लिए किसी मार्केट research की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यह बिजनेस नेटवर्किंग मार्केटिंग के जरिए किया जाता है, यानी कि लोगों का नेटवर्क बनाकर इस बिजनेस को किया जाता है, परंतु फिर भी इस बिजनेस को शुरू करने से पहले यह जानना आवश्यक होता है कि इस बिजनेस में कितना investment करना पड़ता है। इस बिजनेस को किस जगह से शुरू करना है या फिर इस बिजनेस की मार्केटिंग कैसे की जा सकती है। यह सब कुछ भी मार्केट रिसर्च के अंतर्गत आते हैं।

RCM Business मे use होने वाले products

इसके बिज़नस के अंतर्गत रोजमर्रा के products को use किया जाता है, यानी कि ऐसे प्रोडक्ट जिनकी दैनिक जीवन में जरूरत हो, जैसे कि शैंपू, कंडीशनर, पाउडर, क्रीम, डिटर्जेंट प्रोडक्ट, साबुन, ब्यूटी प्रोडक्ट, हेल्थ केयर प्रोडक्ट, पतंजलि प्रोडक्ट, कॉस्मेटिक, किराना सामान, फूड प्रोडक्ट, हाउसहोल्ड प्रोडक्ट, डेली नीड इक्विपमेंट्स, स्टेशनरी प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रिकल प्रोडक्ट्स और इसके अलावा भी बहुत सारी चीजें हैं जिन्हें इस बिजनेस के द्वारा बेचा और खरीदा जा सकता है। इसमें ₹1 से लेकर लाखों रुपए तक के products का लेनदेन किया जा सकता है।

RCM Business का process

यह एक ऑनलाइन बिजनेस है। इसके लिए आपको कंप्यूटर या स्मार्टफोन की जरूरत पड़ती है। अपने स्मार्टफोन में सबसे पहले प्ले स्टोर को डाउनलोड करें और RCM बिजनेस ऑफिशल एप को इंस्टॉल कर ले। इंस्टॉल करने के बाद उस में पूछे गए जानकारियों को भरें और बताए गए steps के अनुसार setting कर ले। यह process complete होने के बाद आप आसानी से ऑनलाइन मार्केटिंग करने के लिए योग्य हो जाते हैं, यानी कि आप business के साथ जुड़ जाते हैं।

RCM Business को करने के लिए investment

इस बिजनेस से जुड़ने के लिए आपको शुरुआत में कम से कम ₹1000 के प्रोडक्ट buy करना पड़ता है यानी कि आपका हजार रुपए का लागत लगता है। परंतु इसे लागत नहीं कहा जा सकता क्योंकि यह प्रोडक्ट आप अपने इस्तेमाल के अनुसार ही खरीदते हैं। प्रोडक्ट खरीदने के बाद आपको एक no आईडी दी जाएगी जिसके माध्यम से आप बिजनेस से जुड़े हुए सभी कामों को शुरू कर सकते हैं।

RCM business को करने के लिए जगह

RCM बिजनेस ऑनलाइन मार्केटिंग बिजनेस होता है, जिसे कहीं पर भी बैठकर कर सकते हैं। वैसे तो इसके लिए खास लोकेशन की जरूरत नहीं होती परंतु यदि आप इसे शहरी जगहों पर करते हैं तो यह आपके लिए ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि वहां पर लोग नेटवर्क मार्केटिंग से अवगत होते हैं और उन्हें इसके बारे में ग्रामीण लोगों के तुलना में जानकारी देना काफी आसान होता है।

RCM के साथ काम करने के लिए ID कैसे प्राप्त करें?

  • सबसे पहले RCM की official वेबसाइट पर जाएं या फिर play store से rcm business official app डाउनलोड करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर ले। 
  • अब direct seller के option पर क्लिक करें और new direct seller के लिए KYC  application भेजें। 
  • जब आप KYC एप्लीकेशन पर क्लिक करेंगे तो इसमें सबसे पहले आपसे applicant की personal details मांगता है। 
  • इसमें सबसे पहले आप sponserd person की डिटेल डालेंगे यानी कि जिस person के under आप जुड़ रहे हैं, उसका नंबर डालेंगे। 
  • अब आपको उस person का नंबर डालना है जिसमें आपको rcm business plan  से जुड़ने के लिए propose किया था। 
  • उसके बाद अपना मैरिटल status डालें अब इसके बाद अपनी बेसिक जानकारी जैसे dob, fathers name इत्यादि डाले। 
  • इसके बाद जिसे भी आप अपने अकाउंट का nominee बनाना चाहते हैं उसकी information  जैसे dob, relation, address इत्यादि डालें। 
  • अब  applicant communication details मे अपना complete address डालें और मोबाइल नंबर भी enter करें, जिस पर आप पर ओटीपी प्राप्त करेंगे। 
  • इसके बाद अपना कोई भी id proof आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि की फोटो अपलोड करें।
  • अब applicant अपनी बैंक डिटेल  डालें। 
  • अब आप security के लिए अपना पासवर्ड set करें। 
  • इसके बाद यदि कोई भी फैमिली मेंबर इस बिजनेस से पहले से ही जुड़ा है तो उसका आईडी enter करें। 
  • Term and conditions पढ़ने के बाद agree पर क्लिक करें। क्लिक करते ही आपको एक ओटीपी मिलेगा। उस ओटीपी को दर्ज करें और अपने form को submit कर दे। 
  • फॉर्म को submit करने के बाद आपको एक reference नंबर प्राप्त होगा। बिजनेस करने के लिए वह आपकी आईडी है और इस तरह से आप RCM के साथ जुड़ जाएंगे।

RCM Business मे फायदा क्या है?

यह ऐसा बिजनेस है जिसे आप घर बैठे आसानी से और अपने समय की सहूलियत के अनुसार कर सकते हैं। यह बहुत ही सुरक्षित और अच्छा व्यवसाय है। यदि कोई जॉब भी कर रहा है तो वह इस काम को part time की तरह करके एक अच्छे earning कर सकता है और यदि कोई इस बिजनेस को full time भी करता है तो भी यह महीने में अच्छी कमाई करवा कर दे सकता है। आईए, इस के अन्य फायदों के बारे में जाने:-

  1. आप अपने नीचे नेटवर्क बनाकर दूसरे लोगो को भी रोजगार दे सकते हैं। 
  2. इसमें सभी category के लोग यानी के बच्चे, बूढ़े, महिला, पुरुष आदि सभी के लिए प्रोडक्ट शामिल है। 
  3. इस कंपनी से प्रोडक्ट खरीदने पर आपको पक्का सरकारी bill मिलता है। 
  4. यदि आप केवल अपने लिए ही हजार रुपए का सामान खरीदते है तो भी आप को महीने में थोड़ी इनकम हो जाती है। 
  5. सभी प्रोडक्ट्स पर आपको 10 से 20 परसेंट तक की छूट मिलती है। 
  6. इस के सभी प्रोडक्टस health के अनुसार अच्छे होते हैं। 
  7. इसमें महीने के कम से कम 4 परसेंट इनकम बन जाती है और सालाना 8% तक की इनकम होती है। 
  8. घर पर बैठे हुए इनकम प्राप्त करने का सबसे अच्छा सोर्स है। 
  9. इसमें किसी भी तरह की दुर्घटना या death हो जाने पर 52000 से लेकर 400000 तक का insurance भी रहता है। 
  10. अगर product पसंद नहीं आता है तो 30 दिन के अंदर प्रोडक्ट की वापसी और money return की गारंटी होती है। 
  11. यह एक ऐसा व्यापार है जिसमें करोड़ों की इन्वेस्टमेंट किए बिना करोड़ों में कमाया जा सकता है। 
  12. इसमें प्रोडक्ट की जानकारी के लिए प्रोडक्ट ट्रेनिंग प्रोग्राम दिए जाते हैं। 
  13. बिजनेस के दौरान अलग-अलग तरह के बोनस जैसे टेक्निकल बोनस, roylty बोनस इत्यादि दिये जाते हैं। 
  14. इस बिजनेस को कोई भी स्टूडेंट, बुजुर्ग, महिला या पुरुष कर सकता है। केवल उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए। 
  15. इसमें कोई भी joining फीस नहीं होती यानी कि इसमें free registration होता है।
  16. इसे इंडिया के किसी भी कोने से शुरू किया जा सकता है।
  17. इस बिजनेस के जरिए आपके अंदर skills जैसी personality development, effective communication skill आदि होती है। भले ही आपकी qualification कम हो फिर भी आप इन skills को बहुत अच्छे से अपना सकते हैं।

RCM Business के लिए marketing कैसे करे।

बिज़नस कोई भी हो जब तक उसके मार्केटिंग नहीं होगी तब तक प्रोडक्ट को बेचना मुश्किल होता है, क्योंकि जब तक दिखेगा नहीं तब तक बिकेगा नहीं। यह business ऑनलाइन नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस होता है यानी कि इस बिजनेस को घर पर बैठे-बैठे मोबाइल या कंप्यूटर की मदद से कर सकते है।

आज के समय में हर कोई स्मार्टफोन user है और सोशल मीडिया से जुड़ा है। सोशल मीडिया पर लोगों का एक बड़ा नेटवर्क बना होता है। आप अपने इस बिजनेस को सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, यूट्यूब आदि के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं। फेसबुक पर ऐसे बहुत सारे ग्रुप बने होते हैं जिनमें आप अपने प्रोडक्ट को शेयर कर के बेच सकते हैं। अपने दोस्तों और जानकार को साथ जोड़कर इस बिजनेस में शामिल कर सकते हैं।

RCM Business मे risk

आज के समय में ऐसा कोई भी business नहीं है जिसमें रिस्क ना हो। शुरुआती दौर में लगभग सभी बिजनेस में risk होने के चांसेस रहते हैं। ठीक उसी तरह से RCM बिजनेस मे भी शुरुआत के समय में risk होने के chances रहते हैं। यदि लोगों को इसकी पूरी जानकारी नहीं होगी या फिर यदि वह product सेल नहीं कर पाएंगे या नेटवर्क नहीं बना पाएंगे, तो इसमें बिजनेस का loss होने के chances बढ़ जाते हैं। इस business को जॉइन करने के लिए केवल हजार रुपए चाहिए होते हैं, इसीलिए इस बिजनेस के अंतर्गत आपके लिए किसी तरह का risk नहीं होता बल्कि इसे फायदा ना होना कहना ज्यादा बेहतर रहेगा।

Network marketing मे कई सारी company है तो RCM Business ही क्यो चुने?

दोस्तों, आपके दिमाग में ख्याल तो आता ही होगा कि इतनी सारी मार्केटिंग कंपनियां मौजूद है तो फिर RCM कंपनी का ही चुनाव क्यों करें? RCM को नेटवर्क मार्केटिंग में कम से कम 20 साल का experience है। साथ ही इस कंपनी का target केवल पैसा कमाना ही नहीं है। बल्कि यह अपने तीनों उदेशयों के साथ काम करती है। जो निम्न है:-

  1. क्योंकि यह कंपनी health conscious है तो इसमें अधिकतर products health को ध्यान में रखते हुए manufactuer किए गए हैं। 
  2. यह business एक नए भारत के निर्माण की ओर कदम बढ़ाता है, जिसमें किसी भी तरह का कोई भेदभाव नहीं होता और वह व्यक्ति कभी भी अकेला success नहीं होता बल्कि दूसरे लोगों को भी साथ लेकर आगे बढ़ता है। नए लोगों से मिलता है। 
  3. लोगों को आगे से आगे जोड़कर रोजगार देने में मदद करता है। घर बैठे इनकम generate करने के लायक बनाता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, इस लेख के जरिए हमने आपको RCM business plan in hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए helpful साबित होगी और आपकी इनकम को बढ़ाने का जरिया भी बनेगी। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट जरूर करें। यदि आप किसी अन्य विषय पर भी जानकारी चाहते हैं तो फिर हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

FAQs

Q.1 RCM की full form क्या है? 

Ans. Right concept marketing

Q. 2 RCM कंपनी के साथ काम करके पैसे कैसे कमाए? 

Ans. RCM कंपनी के प्रोडक्ट को खुद खरीद कर भी पैसा कमाया जा सकता है और इसके प्रोडक्ट को नेटवर्क बनाकर उस नेटवर्क के जरिए बेच कर भी पैसे कमाए जा सकते हैं। 

Q. 3 क्या RCM कंपनी के साथ जुड़ने के लिए कोई फीस नहीं होती है? 

Ans. जी नहीं आप इस कंपनी के साथ बिल्कुल फ्री में जुड़ सकते हैं। 

Q. 4 क्या RCM एक भारतीय कंपनी है? 

Ans. हाँ

Q. 5 RCM business का setup किसके द्वारा किया गया है? 

Ans. Fashion suiting pvt के द्वारा setup किया गया है। 

Q. 6 RCM मे किन category के product शामिल हैं?

Ans. Personal care, health care, travels, stationary, textile, accessories

Leave a Comment