RCM Business In Hindi | What is RCM Business & How to Start RCM Business 2023?

आप सभी को नमस्कार ! आप सभी के लिए ये एक खुशखबरी से कम नही है , वेसे आज के इस लेख में हम RCM कंपनी के बारे में जानेंगे और आप कैसे आप उनके साथ  जुड़कर काम कर सकते है , और पैसे कमा सकते ,  उसका भी विवरण आपको देंगे तो कृपया कर इस  लेख को पूरा पढ़े।

RCM Business के बारे में जानकारी:

RCM को हम Right Concept Marketing  के रूप से भी जानते है , Rcm Business लगभग कई सालों से भारत में काम कर रहा है, इस कंपनी ने कुछ मुश्किलों का सामना करने के बाद बाजार में अपना दबदबा बना लिया है। आज यह कंपनी भारत की सबसे पुरानी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों में से एक है।

RCM Business In Hindi | What is RCM Business & How to Start RCM Business 2023?
RCM Business In Hindi

RCM का फुल फॉर्म मार्केटिंग के लिए सही अवधारणा है। यह कंपनी Fashion Suiting Private Limited के अंतर्गत आती है।

आरसीएम कंपनी सबसे पहले 1998 में आरओसी-जयपुर के तहत पंजीकृत हुई थी, इस कंपनी ने अपना मल्टी लेवल मार्केटिंग  प्लान साल 2000 में शुरू किया था। आरसीएम बिजनेस भारत में अपने कई उत्पादों का निर्माण करता है जिसमें सौंदर्य उत्पाद, स्वास्थ्य उत्पाद, हर्बल उत्पाद, पोषण शामिल हैं।

RCM कंपनी में दिन-ब-दिन काम करने वाले लोगों की संख्या बढती जा रही है   क्योंकि यह कंपनी एक अच्छे बिजनेस प्लान के साथ मार्केट में काफी पुरानी और दूरदर्शी है।

RCM प्रोफाइल | RCM Business प्रोफाइल

कंपनी का विवरण

कंपनी पंजीकृत नाम: Fashion Suiting Private Limited

पंजीकरण की तिथि : 11 अप्रैल 1988

RCM के मालिक और निदेशक:  श्री तिलक चंद छाबड़ा, श्री  करुण जैन कछरा

सीआईएन नंबर: U18108RJ1988PTC004383

आरसीएम प्रधान कार्यालय: फैशन सूट प्रा। लिमिटेड विशेष – 6, आरसीएम वर्ल्ड, रीको ग्रोथ सेंटर, पोस्ट – स्वरूपगंज, वाया – हमीरगढ़, भीलवाड़ा (राजस्थान) – 311025

RCM Business के साथ कैसे जुड़ें

RCM Business से जुड़ने के लिए आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम अपना सकते हैं।

ऑफलाइन माध्यम से आप एजेंट बन कर या रजिस्ट्रेशन करके आसानी से जुड़ सकते हैं। ऑनलाइन तरीके से RCM Business से जुड़ने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी , जिसका सत्यापन आपको करवाना होगा । 

सहयोगी क्रेता बनने के इच्छुक व्यक्ति को कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध आवेदन पत्र द्वारा ऑनलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म में आवेदक, प्रायोजक और प्रस्तावक का आवश्यक विवरण भरना होता है। इसके अलावा आवेदक की फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस (पता) प्रूफ  और बैंक खाते के विवरण की मूल स्कैन प्रति अपलोड करनी होगी।

आवेदन के साथ दिए गए नियमों और शर्तों को पढ़ा और स्वीकार किया जाना है। इसके बाद आवेदन में दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आता है। ओटीपी दर्ज करने के बाद कंपनी द्वारा आवेदन प्राप्त कर लिया जाता है।

एसोसिएट क्रेता बनने के लिए आवेदन पत्र के साथ अपलोड किए जाने वाले दस्तावेजों की सूची निम्नानुसार है:-

  • एक रंगीन फोटो पासपोर्ट आकार का|
  • फोटो आईडी के प्रमाणीकरण के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों में से कोई एक :
  • 1. आधार कार्ड (दोनों तरफ)
  • – पासपोर्ट (वैध)
  • – पैन कार्ड
  • -मतदाता पहचान पत्र
  • – ड्राइविंग लाइसेंस (वैध)
  • – पहचान प्रमाण प्रमाणित करने वाले बैंकों से लिखित पुष्टि
  • – संचार पते और फोटोग्राफ के साथ अधिवास प्रमाण पत्र
  • – केंद्र/राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित आईडी प्रूफ
  • – नीचे उल्लिखित किसी भी प्राधिकरण से भी  प्रमाणन:
  • – पंचायत प्रधान
  • – पार्षद
  • – ग्राम पंचायत के सरपंच
  • एड्रेस (पता) प्रूफ के लिए निम्न में से किसी भी दस्तावेज की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी:-
  • 1. आधार कार्ड (दोनों तरफ)
  • 2. टेलीफोन बिल 3 महीने से अधिक पुराना न हो
  • 3. बैंक खाता विवरण 3 महीने से अधिक पुराना नहीं (बैंक द्वारा सत्यापित)
  • 4. बिजली का बिल 3 महीने से ज्यादा पुराना न हो
  • 5. राशन कार्ड
  • 6. पासपोर्ट (वैध)
  • 7. ड्राइविंग लाइसेंस (वैध)
  • 8. मतदाता पहचान पत्र
  • 9. बैंकों से लिखित पुष्टि (बैंक द्वारा सत्यापित)
  • 10. किराया रसीद के साथ लीज एग्रीमेंट जो 3 महीने से अधिक पुराना न हो
  • 11. वर्तमान नियोक्ता का प्रमाण पत्र जिसमें निवास का उल्लेख हो
  • 12. संचार पते और फोटोग्राफ के साथ अधिवास प्रमाण पत्र
  • 13. केंद्र/राज्य सरकार द्वारा प्रमाणित पता प्रमाण।

  * कृपया ध्यान दें कि एक्सपायर्ड पासपोर्ट को एड्रेस प्रूफ के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता, इसे आईडी प्रूफ के तौर पर स्वीकार किया जा सकता है।

  • रद्द किया गया मूल हस्ताक्षरित चेक जिसमें खाताधारक का नाम मुद्रित है या बैंक खाता संख्या के प्रमाण के लिए बैंक द्वारा जारी और प्रमाणित मूल बैंक विवरण |

ऊपर दी गयी उपयुक्त सभी जानकारी RCM की आधिकारिक वेबसाइट से ली गयी है|

०१/०७/२०२२ को प्रेषित किये गये महत्वपूर्ण सूचना यह है की आपको नए एसोसिएट बुयेर के लिए KYC आवेदन पत्र में आवेदक का आधार कार्ड और आधार नंबर व नॉमिनी का आधार कार्ड नंबर और पिता का आधार नंबर का विवरण देना अति आवश्यक है|

आरसीएम (RCM Business) का विस्तार

  • इस कंपनी के भारत में 8000 से ज्यादा स्टोर हैं|
  • आरसीएम कंपनी के पास 2 करोड़ से ज्यादा डायरेक्टर सेलर्स हैं|
  • आरसीएम कंपनी 500 से ज्यादा प्रोडक्ट बनाने और बेचने का काम करती है।
  • आरसीएम के उत्पाद को किसी भी वर्ग के लोग इस्तेमाल कर सकते हैं|
  • आरसीएम कंपनी के 120 से ज्यादा डिपो हैं|
  • आरसीएम कंपनी भारत के लगभग सभी राज्यों में काम करती है|

RCM Business प्लान | RCM Business मार्केटिंग प्लान

RCM Business प्लान के लिए हम जानेंगे कि यह कंपनी अपना बिजनेस प्रोग्राम कैसे चलाती है।

इस कंपनी को आप फ्री में ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से जुड़ कर सकते हैं। आरसीएम से जुड़ने के बाद आपको 1000 रुपए का एक प्रोडक्ट खरीदना होता है, इसके बाद कंपनी आपको एक अच्छा डिस्ट्रीब्यूटर मानने लगती है।

आरसीएम कंपनी का बिजनेस प्लान काफी आसान है, अगर आप किसी भी व्यक्ति को आरसीएम कंपनी से जोड़ते हैं और वह व्यक्ति कंपनी से एक हजार या उससे अधिक उत्पाद खरीदता है, तो आपको कंपनी से कुछ आय प्राप्त होगी। आरसीएम के इनकम (आय)  योजना  के बारे में हमने आगे बताया है। तो इस लेख को निरंतर पढ़ते रहिये|

RCM Business में कैसे लॉग इन करें

RCM Business अकाउंट में लॉगइन करने के लिए आपको नीचे दी गयी प्रक्रियाओ का पालन करे |

  1. RCM Business में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको सबसे पहले आरसीएम की ऑफिशियल साइट rcmbusiness.com पर जाना होगा|
  2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको राइट साइड में एक लॉगिन का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें|
  3. अब वहां रजिस्ट्रेशन करते समय आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उसे  ध्यान पूर्वक दर्ज करें|
  4. यदि आपके पास वह मोबाइल नंबर नहीं है तो अपनी यूजर आईडी दर्ज करें
  5. मोबाइल नंबर या यूजर आईडी डालने के बाद अपना पासवर्ड भी ध्यानपूर्वक भरे|
  6. नीचे एक खाली बॉक्स दिखाई देगा जिसमें आपको कैप्चा कोड भरना होगा|
  7. खुशी है कि आप आरसीएम बिजनेस में सफलतापूर्वक लॉग इन हो गए हैं।

– RCM Business में लॉग इन करने से पहले इन बातों का  अवश्य ध्यान रखें।

अगर आप RCM Business के अंदर अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कुछ खास बातों का ध्यान रखना होगा जो हमने नीचे दिखाये हैं।

आरसीएम बिजनेस के प्रोडक्ट खरीदने से पहले आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष  होनी चाहिए, उनकी मार्केट डिमांड पूरी तरह जान लें।

आरसीएम बिजनेस कोई रिटेल डिस्काउंट ऑफर नहीं करता है

याद रखें कि RCM Business के उत्पाद महंगे हो सकते हैं इसलिए आपके पास पर्याप्त पूंजी होनी चाहिए।

RCM Business ज्वाइन करने के फायदे

यह एक बड़ी कंपनी है जिससे आपको सेलिंग का अच्छा अनुभव मिलेगा।

RCM Business का प्रोडक्ट लोगों की डिमांड के हिसाब से सही होता है इसलिए आपको इन्हें बेचने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

RCM Business भारत में कई सालों से काम कर रहा है, इसमें कोई फ्रॉड नहीं होगा

RCM Business कस्टमर और डिस्ट्रीब्यूटर के सामने सिंपल बिजनेस प्लान रखता है जिसे आसानी से समझा जा सकता है

यह कंपनी एमसीए के तहत रजिस्टर्ड है।

RCM Business प्लान से आप इस प्रकार से कमाई कर सकते हैं

RCM Business में लोगों को जोड़कर – आप इस कंपनी में लोगों को जोड़कर भी कमाई कर सकते हैं। सबसे पहले आपको कोई भी एक हजार रुपये का प्रोडक्ट खरीदना होगा, फिर आपको किसी दूसरे व्यक्ति को अपनी टीम में लेना होगा और उसे प्रोडक्ट को इंट्रोड्यूस करना होगा।

RCM Business के उत्पाद का उपयोग करके – यदि आप इस कंपनी में लोगों को नहीं जोड़ सकते हैं तो आप उनका उत्पाद भी खरीद सकते हैं।

कंपनी के प्रोडक्ट को बड़े नेटवर्क पर बेचना – आप कंपनी के प्रोडक्ट को होलसेल प्राइस पर ले जाकर कंपनी के प्रोडक्ट को बड़े नेटवर्क पर बेच सकते हैं, आप कंपनी की बड़ी ब्रांच बनाकर कंपनी के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।

भर्ती  द्वारा- RCM डायरेक्ट सेलर को भर्ती करनी होती है जिसमें डायरेक्ट सेलर को अपने जैसे अन्य लोगों को डायरेक्ट भागीदार के रूप में कंपनी में जोड़ना होता है।

RCM Business उत्पाद सूची:

सूची में निम्नलिखित उत्पाद शामिल है –

  • आरसीएम केयर उत्पाद मूल्य 
  • आरसीएम् नहाने के साबुन और हैंडवॉश उत्पाद 
  • आरसीएम फेस एंड बॉडी केयर उत्पाद 
  • आरसीएम बालों की देखभाल  के उत्पाद 
  • आरसीएम सहायक उपकरण और पुरुषों के इनरवियर उत्पाद 
  • आरसीएम की सोल प्रोडक्ट (लेडीज ब्रांड) 
  • आरसीएम हाउस होल्ड उत्पाद 
  • आरसीएम पूजा सामग्री उत्पाद 
  • आरसीएम चाय पत्ती और कॉफी उत्पाद 
  • आरसीएम चावल  उत्पाद 
  • आरसीएम खाद्य पदार्थ और पेय उत्पाद 
  • आरसीएम गुड डॉट उत्पाद 
  • आरसीएम डाइजेस्टिव प्रोडक्ट लिस्ट
  • आरसीएम मिठाई और नमकीन उत्पाद 
  • आरसीएम स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद 
  • आरसीएम न्यूट्रीचार्ज उत्पाद 
  • आरसीएम हरित संजीवनी उत्पाद 
  • आरसीएम प्रेस्टीज उत्पाद 
  • आरसीएम प्रेस्टीज कुकर की उत्पाद
  • आरसीएम स्टेशनरी उत्पाद 
  • आरसीएम उपकरण उत्पाद

प्रोत्साहन भुगतान अवधि, भुगतान का तरीका आदि

  • प्रत्येक एसोसिएट क्रेता के लिए उपरोक्त सभी प्रोत्साहनों की गणना प्रत्येक महीने के पहले दिन और उस महीने के अंतिम दिन से मासिक रूप से उनके और उनके समूह के एसोसिएट क्रेता द्वारा की गई कुल खरीद के आधार पर की जाती है। (दोनों दिन शामिल हैं)
  • असामान्य कारण को छोड़कर, क्रय प्रोत्साहन राशि की गणना माह के अंतिम दिन से 40 दिनों के भीतर पूरी की जाएगी, जिसके लिए प्रोत्साहन राशि की गणना की जानी है
  • खरीद प्रोत्साहन की राशि प्रोत्साहन की गणना की तिथि से 90 दिनों के भीतर प्रेषित की जाती है।
  •  प्रोत्साहन राशि का भुगतान बैंकिंग प्रणाली (एनईएफटी/आरटीजीएस/इंटर बैंकिंग ट्रांसफर) के किसी भी माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए सहयोगी क्रेता द्वारा सही बैंक खाता संख्या एवं IFSC विवरण देना अनिवार्य है
  • यदि सहयोगी क्रेता को नियमों का पालन न करने के कारण या सहयोगी क्रेता द्वारा किसी अन्य कारण से प्रोत्साहन भुगतान प्राप्त नहीं होता है, तो देरी/ भुगतान न करने की पूरी जिम्मेदारी सहयोगी क्रेता की होगी।

तो पढ़ा आपने की किस प्रकार से आप RCM Business से जुड़कर कैसे अपनी आमदनी बढ़ा सकते हो, RCM Business एक भरोसेमंद प्लेटफार्म है तो आप किस चीज का इंतज़ार कर रहे है जाइये और जुड़िये RCM से पर जुड़ने के पहले सभी शर्तो को अच्छे से पढ़े|

कुछ बार बार पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs):

प्र1. RCM की आधिकारिक वेबसाइट ?

उत्तर – RCM की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rcmbusiness.com 

प्र2. RCM से जुड़ने की प्रक्रिया सूक्ष्म रूप में समझाइये ?

उत्तर – निम्नलिखित लेख को पूरा पढ़े | वेसे आप सधे RCM के पोर्टल पर जाकर एसोसिएट ब्रोकर का चुनाव करे और दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करे |

Leave a Comment