Online Shopping In RCM Business Hindi | RCM Business 2023

Online Shopping In RCM Business- RCM मे 700 से अधिक प्रोडक्ट मौजूद है और इसके पूरे भारतवर्ष में 1000 से भी अधिक pick up centre  बने हुए हैं और आठ मिलियन distributor है।

Online Shopping In RCM Business Hindi | RCM Business 2023
Online Shopping In RCM Business

इसके प्रोडक्ट को इसके डिस्ट्रीब्यूशन पॉइंट पर जाकर तो खरीदा जा सकता है अर्थात offline तो खरीदा ही जा सकता है, परंतु घर बैठे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं। तो इस लेख के जरिए हम जानने वाले हैं कि Online Shopping In RCM Business कैसे करें? तो चलिए बिना देरी किए शुरू करते हैं –

RCM Business मे online shopping कैसे करें? (Online Shopping In RCM Business)

यदि आप RCM कंपनी के बिजनेस से जुड़े हैं और आप ऑनलाइन शॉपिंग करना चाहते हैं तो निम्न steps को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले RCM बिजनेस की official ऐप को प्ले स्टोर मे जाकर download कर ले। 
  • एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद install करें। 
  • जब आप install कर लेंगे तब app open होने पर आपको एक interface दिखाई देगा। 
  • अब आपको स्क्रीन पर left side में 3 लाइन बनी हुई दिखाई देगी। इन लाइन पर क्लिक करें। 
  • अब इसमें अपनी आईडी डाल कर अपने अकाउंट को ओपन कर ले। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको product प्रिंट रेट पर ही मिल पाएंगे। 
  • जब आप अपना अकाउंट ओपन कर लेंगे तो आपको उसके ऊपर 3 लाइन के साथ RCM का hashtag RCM show होगा। 
  • Online shopping in rcm business के लिए आप hashtag rcm पर click करने के बाद homepage पर पहुँच जाएगे।
  • याद रखें कि RCM में आप अपनी आईडी के द्वारा ही लॉगिन करें।
  • इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से प्रोडक्ट को ढूंढ सकते हैं या फिर जो प्रोडक्ट आपको सामने शो हो रहे हैं उन पर क्लिक कर सकते हैं।
  • अब आप अपने key soul product को select करें।
  • Select करने पर आपके सामने add to cart का option दिखाई देगा।
  • Add to cart पर click करके उस product को अपनी buying list मे जोड़े।
  • इस cart को आप right side मे ऊपर की तरफ देख सकते हैं। जितने भी products आपने add किये होंगे वह आपको इस cart मे add किये product दिख जाएंगे।
  • जैसे ही आप इस cart के icon पर क्लिक करेंगे आपके सामने पूरा bill आ जाता है।
  • जब आप check out करते हैं तो delivery के लिए आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे पहला online payment, दूसरा pick up at PUC और तीसरा cod यानी cash on delivery.
  • ऊपर बताए गए विकल्पों में से आप जिस भी विकल्प के द्वारा भुगतान करना चाहते हैं उसे चुने।
  • वैसे तो अधिकतर स्थानों पर कैश ऑन डिलीवरी रहता है परंतु कुछ जगह ऐसी भी हो सकती है जहां पर cash on delivery  ना हो। ऐसे मे आपको किसी ऐसी जगह का पिन कोड डालना पड़ता है जहां पर cod  की facility available हो।
  • यदि आपके पास ऐसी जगह मौजूद नहीं है जहां पर cash on delivery  हो सके, तो आप pick up at PUC select कर ले। इस पर क्लिक करते ही आपका order place हो जाएगा।

इस आर्डर से संबंधित आपको एक फोन कॉल प्राप्त होगा जिसमें आपके ऑर्डर आने का confirmation आएगा और इसी प्रकार से आप Online Shopping In RCM Business कर सकते हैं।

Also Read :-

निष्कर्ष

दोस्तों,  हमें उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप Online Shopping In RCM Business करना सीख गए होंगे और यह भी समझ गए होंगे कि आरसीएम बिजनेस कैसे ऑनलाइन आर्डर बहुत ही आसानी से place व प्राप्त किया जा सकता है। 

अपनी आईडी को खोलकर कम दाम पर भी सामान खरीद सकते हैं और ऊपर बताए गए steps के द्वारा आप अपने मनपसंद प्रोडक्ट को ऑनलाइन घर बैठे order कर सकते है। 

यदि इस Online Shopping In RCM Business लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या कोई सुझाव हमें देना चाहते हैं तो हमें कमेंट जरूर करें। अगर आप किसी अन्य विषय पर भी जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं। Online Shopping In RCM Business जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इस लेख को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

FAQs

Q. 1 RCM business मे open id के क्या फायदे है? 

Ans. यदि आप अपनी आईडी के द्वारा अकाउंट log in नहीं करते हैं, तो आपको प्रोडक्ट mrp पर प्राप्त होंगे और यदि आप अपनी आईडी के through अकाउंट को ओपन करते हैं, तो उसमें आपको products में छूट प्राप्त होगी। 

Q. 2 RCM की official app कैसे download करें? 

Ans.  Android phone के play स्टोर मे जाए। इसके search bar मे RCM business official app search करें। इसे download करके install करें। 

Q. 3 RCM business  मे products को online order क्यूँ करें? 

Ans. क्योंकि यहां प्रोडक्ट घर बैठे बैठे मंगवाने का एक बहुत आसान तरीका है और साथ ही आप नए प्रोडक्ट के बारे में भी जान पाते हैं। 

Q. 4 क्या ऑनलाइन आर्डर करने पर हमें कोई कॉल या मैसेज भी मिलता है? 

Ans. जब आपका order आ जाएगा तो आपको एक  call receive होगा कि आपका order पहुंच चुका है फिर आप उस order के against पैसे देकर उसे प्राप्त कर सकते हैं। 

Q. 5 Online Shopping In RCM Business मे कितने delivery type मिलते हैं?

Ans. इसमें 3 तरह के डिलीवरी type मिलते हैं जिसमें पहला ऑनलाइन पेमेंट, दूसरा cash on delivery और तीसरा pick up at puc  होता है।

Leave a Comment