Network Marketing ने काफी कम समय के अंदर भारत में अपने पैर पसार लिए हैं। व्यवसाय के मामले में यह यंगस्टर्स के साथ एक्सपीरियंड लोगों की भी पसंद बन रहा है। जिसमें लोग काफी मुनाफा कमा रहे हैं। लेकिन अब भी लगभग आधे प्रतिशत लोगों को Network Marketing से अनजान हैं हालांकि ये नाम लोगों के लिए नया नहीं हैं। मगर फिर भी लोगों को इसके बारे में कम ही पता है कई लोग नुकसान और फ्रॉड होने के डर से भी नेटवर्क मार्केटिंग में कदम रखने से डरते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं है यह जॉब और स्टार्ट अप करने के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। आज की पोस्ट में हम आपको भारत की 10 अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीजके बारे में बताने जा रहे हैं। जहां से आप नेटवर्क मार्केटिंग Top 10 Network Marketing Companies टॉप 10 नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीज (Top 10 Network Marketing Companies in India) के बारे में

Network Marketing Kya Hai (नेटवर्क मार्केटिंग क्या है)
Table of Contents
Network Marketing जिसे मल्टी लेवल मार्केटिंग भी कहा जाता है। ये direct selling companies होती हैं जो अपने उत्पादों (product) को डायरेक्ट कस्टमर्स तक पहुंचाते हैं। इसमें कंपनियां या उनके सेलर्स पिरामिड संरचना को फॉलो करके अपने प्रोडक्ट की सेलिंग करते हैं। जिसमें सेलर अपना प्रॉडक्ट बेचते हुए उसे अपने उपभोक्ता तक पहुंचता है और उसके माध्यम से कई अन्य लोगों तक।
इससे प्रोडक्ट की सेलिंग बढ़ती है और कंपनी का प्रचार भी होता है। जिसमें कम्पनी के सबसे ऊंचे पद पर मौजूद व्यक्ति को अधिक मुनाफा मिलता है जबकि निचले पद वाले व्यक्ति को स्वाभाविक रूप से काम कमीशन मिलता है, लेकिन समय के साथ साथ पद और कमीशन दोनों में बढ़ोत्तरी होती है।
Also Read – Online Shopping In RCM Business
Top 10 Network Marketing Companies In India In Hindi (भारत की 10 अच्छी Network Marketing Companies)
भारत की सबसे अच्छी 10 Network Marketing Companies जहां से आप अपनी Network Marketing की शुरुआत कर सकते हैं।

हर्बलाइफ (Herbalife)
Herbalife 1980 में स्थापित एक direct selling company है। इसे मार्क आर ह्यूजेस ने स्थापित किया था। जिसमें वर्तमान में लगभग 10 हजार कर्मचारी और ग्लोबल स्तर पर करीब 4.5 वितरक हैं। Herbalife एक बहुत ही सफल वैश्विक पोषण कंपनी है जो की मुख्य रूप से विटामिन्स, प्रोटिन्स, प्रोटीन बार जैसे आहार पुरको पर अपना ध्यान केंद्रित करती है। आज Herbalife 94 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार चला रही है।
वेस्टिज (Vestige)
Vestige एक Network Marketing आधारित कम्पनी है जिसकी स्थापना साल 2004 में हुई थी। इस कम्पनी का मुख्यालय भारत के दिल्ली शहर में हैं। वेस्टिज कंपनी ने कम समय में ही अपना नेटवर्क काफी बढ़ा लिया है। यह कम्पनी मुख्य रूप से व्यक्तिगत और स्वास्थ्य संबंधी उत्पादों जैसे सप्लीमेंट्स, शरीर, त्वचा, बालों आदि के लिए बनने वाले लिए उत्पाद और उनकी सेवाओं के साथ कनेक्ट हैं। Vestige वर्तमान में भारत के साथ साथ अन्य पड़ोसी देश जैसे बांग्लादेश, श्रीलंका, साउदी अरब, थाइलैंड, मलेशिया में भी अपना बिजनस चला रहे हैं।
ऑरिफ्लेम (Oriflame)
Oriflame को साल 1967 में स्थापित किया गया था। यह एक स्वीडिश डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी है जिसे जोनास एएफ जोचनिक और रॉबर्ट एएफ जोचनीक ने मिलकर स्थापित किया था। Oriflame का मुख्यालय मुंबई है। यह कंपनी मुख्य रूप से सौंदर्य उत्पाद जैसे मेकअप, मॉश्चराइजर, बाम्स, परफ्यूम्स आदि उत्पाद निर्मित करता है। Oriflame अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन स्टोर के मध्यम से लोगों तक पहुंचा रही है। आप इनके उत्पादों को सीधा ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। वर्तमान में oriflame 65 से भी ज्यादा देशों के साथ कनेक्ट है और अपना कारोबार चला रही है।
एमवे इंडिया (Amway India)
Amway एक अमेरिकी कम्पनी है जो भारत में बड़ी ही तेजी से आगे बढ़ रही है। इसे जे वान एंडल ने 1959 में स्थापित किया था। भारत में इसका हेडक्वाटर हरियाणा के गुड़गांव में स्थित है। एमवे अपने उत्पादों की बिक्री के लिए पिरामिड संरचना का उपयोग करती है। यह कम्पनी मुख्य रूप से पर्सनल केयर, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, हेल्थ केयर जैसे उत्पादों को बेचती है। वर्तमान की स्थिति में एमवे कंपनी के देशभर में 140 हेड सेल्स ऑफिस हैं जबकि भारत के 35 से अधिक शहरों में इसके वेयरहाउस मौजूद हैं।
मोदी केयर (Modicare)
Modicare एक MLM या डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी है। जो की भारत में अपना कारोबार काफी तेजी से बढ़ा रही है। इसकी स्थापना साल 1996 में समीर मोदी के द्वारा की गई थी। यह कम्पनी मुख्य रूप से होम केयर, स्किन केयर, पर्सनल केयर जैसे उत्पादों पर अपना ध्यान केंद्रित करती है। यह कंपनी अपने उत्पादों को डायरेक्ट सेलिंग या फिर नेटवर्क मार्केटिंग के अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचाती हैं।
माई लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड (Mi Lifestyle Marketing Global Private Limited)
माई लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी एक भारतीय मूल डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी है। जिसे विटोभा सुरेश और मोहम्मद उमर अशर्क जौहर ने 14 मार्च 2013 को स्थापित किया था। यह कंपनी मुख्य तौर पर हेल्थ केयर, बॉडीकेयर, पर्सनल केयर, फूड न्यूट्रिशियन आदि उत्पादों का व्यापार करती है व उन्हें सीधा अपने उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है। वर्तमान में माई लाइफस्टाइल मार्केटिंग ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के करीब 10 हजार से अधिक वितरक मौजूद है।
फॉरेवर लिविंग प्रॉडक्ट्स (Forever living products)
Forever living products कम्पनी अपने प्रोडक्ट्स को बेचने के लिए पिरामिड संरचना का उपयोग करती है। यह एक विदेशी कंपनी है जिसकी स्थापना 1978 में को गई थी। यह कंपनी एलावोरा से निर्मित उत्पादों का कारोबार करती है जिसके चलते एलोवेरा को सौंदर्य प्रसाधन की दुनियां में पहचान मिली है। फॉरेवर लिविंग कम्पनी का डिविजनल ऑफिस मुंबई शहर में स्थित है। इस कंपनी के पोर्टफोलियो में 150 से भी ज्यादा प्रॉडक्ट मौजूद है।
एवॉन (Avon)
Avon दुनियां की सबसे बड़ी दूसरी डायरेक्ट सेलिंग कम्पनी मानी जाती है। यह एक अमरीकी कंपनी है जिसका मुख्यालय अमेरिका के न्यू यॉर्क में हैं जबकि भारत में इसका मुख्यालय गुड़गांव में स्थित है। इसकी स्थापना डेविड एच एमसी कनैल ने 1886 में की थी। एवोन मुख्य रूप से ब्यूटी, होम और फैशन की श्रेणियों वाले उत्पादों को बेचती है। हालांकि यह एक अमरीकी कंपनी है लेकिन यह 20 सालों से भारत में अपना कारोबार चला रही है। इसका सालाना टर्न ओवर 9 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी अधिक है।
आरसीएम लिमिटेड (RCM limited)
RCM लिमिटेड ब्यूटी केयर, फूड प्रोडक्ट्स और ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे उत्पाद बेचती हैं। इस कम्पनी का मुख्यालय भीलवाड़ा राजस्थान में स्थित है। आरसीएम अपने उत्पादों को सीधा उपभोक्ताओं तक पहुंचाती है। इसके कैटलॉग में डेढ़ सौ से भी अधिक उत्पाद मौजूद है जिस पर अच्छा खासा कमीशन मिलता है। इस कंपनी खाद्य पदार्थ और ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स पर ध्यान केंद्रित करती है।
सेफ शॉप (Safe Shop)
सेफ शॉप एक भारत की डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है। इसकी स्थापना साल 2000 में हुई थी जिसे तरुण जांगिडो ने शुरू की थी। सेफ शॉप का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है। यह कंपनी लाइफस्टाइल, किचन प्रोडक्ट्स, महिला और पुरुषों के कपड़े, शैक्षणिक व अर्वेदिक जैसे उत्पाद को बेचते हैं। इस कंपनी में कोई भी व्यक्ति फ्री में जुड़ सकता है। सेफ शॉप के कैटलॉग में 200 अधिक आइटम है जो अच्छे गुणवत्ता वाले प्रोडक्ट्स के साथ लोगों को व्यवसायिक अवसर प्रदान करती है।
Network Marketing का भविष्य
अगर हम Network Marketing future in 2023 और 2025 या इसके आगे के भविष्य के बारे में बात करें तो इस फील्ड में आगे बहुत स्कोप है। भारत में Network Marketing का भविष्य बेहद सुनहरा होने वाला है जिसमें लोगो को रोजगार के कई अवसर प्राप्त होंगे। आने वाले भविष्य में Network Marketing में कई करियर स्कोप नेटवर्क मार्केटिंग,मार्केटिंग का एक मुख्य अंग है।
आज सभी फील्ड में नेटवर्क मार्केटिंग की फील्ड ने भी काफी तरक्की की है आज देश में कई बड़ी-बड़ी एम एल एम कंपनी आ चल रही है जो नेटवर्क मार्केटिंग को अलग स्तर पर ले गई है। अगर आपके पास मेहनत परीक्षण और धैर्य का साथ है तो आप नेटवर्क मार्केटिंग में अपना अच्छा करियर बना सकते हैं। आप एक अच्छे कैरियर के ऑप्शन में नेटवर्क मार्केटिंग को चुन सकते हैं यह आगामी वर्षों में काफी विकसित हो जाएगी। नेटवर्क मार्केटिंग में मिलने वाली जॉब:
- एमएलएम नेटवर्क मार्केटिंग लीडर
- ब्रांड मैनेजर
- प्रोडक्ट मैनेजर
- मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव
- मार्केटिंग हेड
- प्रोडक्ट सप्लायर
- एरिया इंचार्ज
नेटवर्क मार्केटिंग के फायदे (Advantages of Network Marketing)
अगर आप Network Marketing करते हैं तो इसमें आपको निम्न फायदे होते हैं:
कम इन्वेस्ट में स्टार्ट किया जा सकता है
Network Marketing को स्टार्ट करने में आपको सामान्य कामों के बदलें में कम पैसों की जरूरत होती है। इसका सबसे बाद फायदा ये भी है की आप इसमें पैसे देकर प्रोडक्ट खरीदते हैं। जिसे आप या तो सेल कर सकते हैं या उन्हें खुद भी युज कर सकते हैं।
रिस्क कम होता है
कई बार लोग सही जानकारी न होने के कारण Network Marketing में पैसा लगाने से डरते हैं लेकीन इसमें रिस्क होने जैसी कोई बात नहीं होती। आप जो भी पैसा इसमें लगते हैं उसके बदले में आपको प्रोडक्ट मिल जाता है जिससे आपके पैसे नहीं डूबते। बस इन प्रोडक्ट बेचने के बाद आपको इसमें मुनाफा होता है या नहीं वो आपकी स्किल्स और कस्टमर्स पर डिपेंड करता है।
किसी ऑफिस या लोकैशन की जरूरत नहीं
इस बिजनस की सबसे अच्छीबात ये है की आपको इसे करने के लिए किसी ऑफिस या लोकैशन की जरूरत नहीं है। आप चाहे तो ऐसे घर बैठे या इसे कहीं भी शुरू कर सकते हैं अगर आप चाहे तो मुनाफा होने की बाद ऑफिस भी खोल सकते हैं लेकिन ये बिल्कुल ऑप्शनल है।
पार्ट टाइम जॉब
Network Marketing को आप पार्ट टाइम जॉब या बिजनस की तरह कर सकते हैं। इसमें आपको अपना पूरा समय देने की जरूरत नहीं होती है। आप अगर कहीं जॉब करते हैं या आपका खुद का स्टार्ट अप है लेकिन आप बैक अप के लिए भी कुछ रखना चाहते हैं। तो आप नेटवर्क मार्केटिंग को साइड बिजनस की तरह कर सकते हैं।
पैसिव इनकम
अपने बिजनस या जॉब से हर इंसान को ये उम्मीद जरूर होती होगी की उन्हें बिना काम करते वक्त भी पैसा मिलता रहे। नेटवर्क मार्केटिंग में बिलकुल ऐसा ही है लेकिन इसके लिए आपको शुरुआत में मेहनत करनी होगी। आपके रैंक बढ़ने के बाद पैसिव इनकम भी स्टार्ट हो जायेगा जिसमें अगर आप काम न भी कर पाएं तो आपकी इनकम होती रहेगी।
जल्द रिटायरमेंट मिल जाता है
आमतौर पर नौकरी करने वाले लोगों को अपने जीवन का अधिकतर समय अपनी नौकरी करते हुए गुजर देते हैं। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में ऐसा बिल्कुल नहीं है अगर आप इसके शुरुआत में कड़ी मेहनत कर लेते हैं तो आपको रिटायरमेंट जल्दी मिल जाता है, लेकिन इसके बाद भी आपकी आय रुकती नहीं है।
देश दुनिया घूमने का मौका मिल जाता है
मल्टी इंटरनेशनल कंपनियों में Network Marketing के लिए जुड़ने के बाद मेंबर्स को काफी फायदा मिलता है बड़ी-बड़ी बोर्ड मीटिंग के नाम पर देश-विदेश बुलाया जाता है जिससे कि व्यक्ति का दुनिया घूमने का सपना भी पूरा हो जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग के नुकसान (Disadvantages of Network Marketing)
Network Marketing के कई फायदे हैं लेकिन अगर आप कोई भी काम शुरू करना चाहते हैं तो आपको उसके फायदे और नुकसान दोनों के बारे में पता होना चाहिए
- शुरुआत में मेहनत अधिक करनी पड़ती है जबकि मुनाफा कम होता है।
- नेटवर्क मार्केटिंग में टॉप पोजीशन पर पहुंचने किए अधिक मेहनत करनी पड़ती है। जिसमें बहुत कम लोगों को सफलता मिलती है।
- मनी सर्कुलेशन कंपनियां नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के नाम पर आपसे फ्रॉड कर सकती है।
- इस काम में आपकी इनकम फिक्स नहीं होती सेल के हिसाब से आपको कम या ज्यादा मुफाफा हो सकता है।
- नेटवर्क मार्केटिंग के लिए नए मेंबर को जोड़ना काफी कठिन काम होता है।
- इसमें लगाया हुआ पैसा कभी भी डूब सकता है इसलिए ऐसे हाई मनी रिस्क वाला बिजनेस भी कहा जाता है।
- अगर कंपनी का नाम ज्यादा फेमस ना हो तो कंपनी के प्रोडक्ट बेचने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
- लोगों का भरोसा जीतने में काफी प्रयास करने पड़ते हैं।
- नेटवर्क मार्केटिंग में लगाए गए पैसे का प्रॉफिट रिटर्न काफी समय बाद आता है।
निष्कर्ष
आज की पोस्ट में आपने जाना Top 10 Network Marketing Companies in India (भारत की 10 अच्छी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनीज) के बारे में। पोस्ट को लाइक और शेयर जरूर करें और कमेंट बॉक्स में हमें अपना फीडबैक देना भी न भूलें।
Forever living products ke bare me iformesam chahiye
Forever living products ke bare me
information
chahiyee