History Of RCM Business In Hindi 2023

आजकल RCM बिजनेस डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस के रूप में काफी ज्यादा उभर कर आ रही है। इसके कारण कई लोग RCM बिजनेस को ज्वाइन करना चाहते हैं। परंतु लोग इस बिजनेस को ज्वाइन करने से पहले History of RCM Business in Hindi के बारे में भी जानना चाहते हैं, और यह सही भी है क्योंकि किसी भी बिजनेस को ज्वाइन करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लेना बेहतर होता है। तो चलिए आज के इस लेख में हम History of RCM Business in Hindi के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करते हैं। आइए शुरू करें।

History Of RCM Business In Hindi 2023
History Of RCM Business In Hindi

RCM का इतिहास (History of RCM Business in Hindi)

जैसा कि आपको जानकारी होगी कि RCM बिजनेस की शुरुआत 2000 में हुई। परंतु हम आपको यह बता दे कि RCM बिजनेस की शुरुआत डायरेक्ट सेलिंग के रूप में सन 2000 में हुई थी परंतु व्यवसाय के रूप में इसकी शुरुआत 1977 में ही हो चुकी थी।

इसकी शुरुआत राजस्थान के एक छोटे से गांव भीलवाड़ा से हुई थी जिसमें कि केवल पैंट के कपड़े का उत्पादन किया जाता था। RCM Business का Headquarter राजस्थान के भीलवाडा शहर में RCM World के नाम से मौजूद है।

यह एक प्रकार का Traditional Business था, जिससे RCM कंपनी के मालिक श्री त्रिलोकचंद छाबड़ा जी संभालते थे। फिर धीरे-धीरे श्री त्रिलोकचंद छाबड़ा जी ने अपने व्यवसाय को विस्तृत रूप दिया और 2000 में एक Direct selling business के रूप में इस व्यवसाय को आगे बढ़ाया। 

2000 में इन्होंने इस बिजनेस का नाम Fashion Suiting PVT. LTD. रखा और बाद में इसका नाम बदलकर RCM कर दिया गया। 

भारत में अभी तक 100 से भी ज्यादा एम एल एम कंपनी है जिनमें से RCM बिजनेस भी एक बेहतरीन MLM कंपनी के रूप में उभर कर सामने आई है। RCM बिजनेस में हमेशा से ही कानूनी तौर पर बनाई गई नियमों का पालन किया है। 
आज भी यह कंपनी भारत सरकार द्वारा 2016 में लाई गई नियमों का पालन कर रही है और डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइंस को भी पूरा करती है।

Also Read – RCM business owner, founder and CEO biography in hindi

RCM बिजनेस के बंद होने का इतिहास

कई लोग RCM बिजनेस पर इसलिए भी भरोसा नहीं कर पाते हैं क्योंकि एक बार RCM बिजनेस बंद हो चुकी है इसलिए लोगों का यह भी प्रश्न होता है कि आरसीएम कंपनी क्यों बंद हुई थी? तो चलिए आज हम इसका इतिहास भी जान लेते हैं। 

जिस समय RCM बिजनेस की शुरुआत हुई थी उसी समय कई और कंपनियों ने भी डायरेक्ट सेलिंग बिजनेस की शुरुआत की थी। परंतु राजस्थान की लगभग सभी डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों ने जनता के साथ फ्रॉड किया था जिसके कारण सरकार ने सभी शुरू हुई नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी को बंद कर दिया।

बाद में कुछ RCM प्रमोटर्स ने अगले 10 महीनों तक दिल्ली और जयपुर में कंपनी को फिर से शुरू करने के लिए धरना दिया और एक छानबीन के तहत अक्टूबर 2012 में यह पता लगा कि RCM बिजनेस किसी भी तरह का फ्रॉड नहीं कर रही है। 

इसलिए RCM बिजनेस को अक्टूबर 2012 में राजस्थान राज्य सरकार द्वारा फिर से शुरू कर दिया गया। इसलिए यह कहा जा सकता है कि RCM कंपनी एक Legal Direct selling Companies में से एक है।

RCM द्वारा पालन किया जाने वाला India govt. गाइडलाइन

जैसा कि हमने आपको बताया RCM भारत सरकार द्वारा 2016 में जारी किए गए गाइडलाइन को पूरी तरह से फॉलो करती है और टैक्स का भुगतान भी करती है। 

इस गाइडलाइन के अंतर्गत RCM बिजनेस का पूरे भारत में 15000 से भी ज्यादा PUC है और लगभग 500 Depo स्थित है। अलग-अलग और बड़े-बड़े शहरों में RCM के कई बड़े-बड़े ऑफिस Wonder world खुल रहे हैं। 

Indian Government की गाइडलाइन के तहत RCM बिजनेस को बेचकर डायरेक्ट सेलिंग का बिजनेस करती है और लाभ कम आती है। इसमें चार सौ से भी ज्यादा प्रोडक्ट शामिल है। RCM Product में 400 से भी ज्यादा प्रोडक्ट जैसे – एग्रीकल्चर प्रोडक्ट, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, फूड प्रोडक्ट, गारमेंट प्रोडक्ट, इत्यादि शामिल है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न – RCM बिजनेस की शुरुआत कब हुई?

उत्तर – RCM बिजनेस की शुरुआत डायरेक्ट सेलिंग कंपनी के रूप में 2000 में हुई थी।

प्रश्न – क्या RCM कंपनी फ्रॉड है?

उत्तर – नहीं RCM कंपनी फ्रॉड नहीं है क्योंकि यह डायरेक्ट शैलेंद्र के सभी गाइडलाइंस को फॉलो करती है। 

प्रश्न – RCM कंपनी का मालिक कौन है?

उत्तर – RCM कंपनी के मालिक और डायरेक्टर श्री त्रिलोक चंद्र छाबड़ा है। 

प्रश्न – RCM में कितने प्रोडक्ट हैं?

उत्तर – RCM में लगभग 400 से भी ज्यादा प्रोडक्ट शामिल है। जिसमें गारमेंट प्रोडक्ट, हाउसहोल्ड प्रोडक्ट्स, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट्स, हेल्थ प्रोडक्ट्स, इत्यादि शामिल है।

निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने History of RCM Business in Hindi के बारे में जानकारी प्राप्त की। उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको RCM के इतिहास के बारे में जानकारियां मिल पाए होंगे। यदि आप RCM बिजनेस से संबंधित कुछ जानकारियां पाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं।

Leave a Comment