RCM कंपनी के द्वारा बेचे जाने वाला RCM हेल्थ गार्ड ऑयल कोई साधारण खाद्य तेल नहीं है, बल्कि यह एक औषधीय गुणों से भरपूर तेल है, जो आपको बहुत सारी बीमारियों से बचा कर रखता है। इस तेल में बहुत सारे गुण है। इसमें बहुत सारे एंटीऑक्सीडेंट, तोकोट्रिनोलस, तोकोफेरोलस और गामा ओरियजनोल होता है, जो एक प्राकृतिक औषधि के रूप में काम करते हैं। इसीलिए यह तेल आपके परिवार के स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। आइए, RCM Health Guard Oil हेल्थ गार्ड आयल के फायदे के बारे में विस्तारपूर्वक जानते हैं।

RCM Health Guard Oil क्या है?
Table of Contents
RCM Health Guard Oil चावल की भूसी से तैयार किया गया तेल है। यह चावल के छिलकों से निकाला जाता है। इसकी वजह से इस तेल में fat नहीं होता।
सामान्य तौर पर घरों में खाना बनाने के लिए प्रयोग किए जाने वाले तेल सरसों का तेल, मूंगफली या रिफाइंड तेल होते हैं। इन सभी तेलों की जगह पर राइस ट्रेन ऑयल का प्रयोग करना अधिक फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि राइस ब्रेन ऑयल में दूसरे देशों की अपेक्षा सबसे अधिक balanced ओरिजनोल और फैटी acid composition पाया जाता है।
बाजार में मौजूद अन्य खाद्य तेलों के मुकाबले इस तेल का स्मोक पॉइंट काफी अधिक है, जिसकी वजह से यह तेल कम जलता है और दूसरे तैलों की तरह धुआँ नहीं देता, जबकि आपने देखा होगा कि बाजार के अन्य तेल थोड़ी आंच में ही धुआँ देने लगते हैं और उड़ जाते हैं।
Also Read – RCM Business In Hindi
Rice Bran Oil या Health Guard Oil कैसे बनता है?
Rice Bran Oil मतलब की धान की भूसी का तेल चावल के ऊपर और धान की निचली परत से यह oil निकला जाता है। यह चावल के ऊपर वाले हिस्से में यानी उसकी ब्रैन् में एक पीली सी दिखने वाली परत होती है, इस परत से तेल को extract किया जाता है।
Rice Bran Oil को 2 तरीकों से निकाला जा सकता है:-
जिसमें पहला तरीका केमिकल है और दूसरा तरीका फिजिकल होता है।
केमिकल तरीके में काफी मात्रा में अलग अलग प्रकार के केमिकल्स का use किया जाता है, जिसके कारण उसमें मौजूद natural antioxidant नष्ट हो जाते हैं या वह completely हमें प्राप्त नहीं हो पाते। साथ ही chemical तरीके से निकाले गए oil के रिफायनिंग के कारण oil में कई प्रकार की अन्य अशुद्धियां रह जाती है।
आरसीएम बिजनेस में rice bran oil को extract करने के लिए एक chemical free और बहुत ही एडवांस तरीका अपनाया जाता है। इस process को फिजिकल रिफायनिंग कहते हैं। फिजिकल रिफायनिंग process में rice bran मे मौजूद antioxidant नष्ट नहीं होते और तेल की क्वालिटी भी काफी अच्छी बनी रहती है।
RCM health guard oil एडवांस physical refining techniques से तैयार किया जाता है। A.P organics private limited ऐसी company है जिसके पास rice bran oil को physical रूप मे निकालने वाली advance technique मौजूद है। यह कंपनी पंजाब के संगरूर में स्थित है। RCM इस कंपनी से ऑयल की मार्केटिंग करता है ।
यह company दुनिया की सबसे बड़ी फिजिकल rice bran oil बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़े एक्सपोर्ट है। Physical refining द्वारा निकाले गए oil मे मौजूद antioxidant के benefits :-
तोकोफेरॉल्स
- यह पाचन तंत्र को मजबूत करता है।
- इसमें एंटी एजिंग गुण होते है, जो बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करता है।
- यह मोतियाबिंद में लाभदायक होता है।
- कैंसर के रोगियों को यह लाभ पहुंचाता है।
टोकोट्रीनोल्स
- यह Castrol के स्तर को अच्छा बनाए रखता है।
- यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है।
- यह नसों के अंदर होने वाले जमाव से बचाता है।
- यह कैंसर के रोगियों को लाभ पहुंचाता है।
- यह बढ़ती उम्र के effect को कम करता है।
गामा ओरियाजनोल
- यह bad cholesterol को कम करने में मददगार होता है।
- यह हाई ब्लड प्रेशर को कम करने में मददगार होता है।
- यह हड्डियों के घनत्व को बेहतर बनाए रखने में सहायक होता है।
- यह इंसुलिन की कार्य क्षमता को बढ़ाता है जिससे डायबिटीज के रोगियों के लिए उत्तम रहता है।
Health Guard Oil पर किये गए शोधों के अनुसार
Health Guard Oil पर बहुत सारे राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय शोध किए गए हैं और इन शोधों में पाया गया है कि हेल्थ गार्ड ऑयल यानी कि rice bran oil हृदय के रोगियों के लिए एक उत्तम oil है, क्योंकि यह ऑयल बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है और अच्छे कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करता है।
शोधों से पता चलता है कि डायबिटीज के रोगियों के लिए भी rice bran oil एक बेहतरीन option होता है क्योंकि यह तेल insulin की कार्य क्षमता को बढ़ाने में मददगार बनता है।
RCM Health Guard Oil के फायदे
मोटापा घटाने में सहयोगी
Rice bran oil मे कोलेस्ट्रोल और ट्रांस फैटी एसिड बिल्कुल भी नहीं होते हैं और यही दोनों मोटापा बढ़ने के सबसे बड़े कारण होते हैं, तो इसीलिए यदि आप मोटापा घटाने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए आरसीएम हेल्थ गार्ड ऑयल फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह शरीर की मांसपेशियों को मजबूती प्रदान करता है। खून को purify करता है और खून को जमने से रोकता है।
इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाना
शरीर को स्वस्थ रखने के लिए शरीर को प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट मिलना जरूरी होता है। हेल्थ गार्ड ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो शरीर के इम्यून सिस्टम को स्वस्थ और मजबूत बनाता है। इस तेल में बना हुआ खाना स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक होता है। इस तेल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट आपकी शरीर में उपस्थित free radicals से लड़ते हैं और कई बीमारियों से लड़ने की physical strength को भी बढ़ाते हैं। यहां heart संबंधित बीमारियों से बचाता है।
बीमारियों से बचाव
इसमें ऐसे विटामिन और प्रोटीन मौजूद होते है जो लीवर को मजबूत बनाने का काम करते हैं। इससे liver की कार्य क्षमता बढ़ती है। आरसीएम हेल्थ गार्ड ऑयल एग्जिमा रोग को ठीक करने में भी सहायक होता है। इसके अलावा यह शरीर को अन्य बीमारियों से बचाए रखने में भी मदद करता है।
यह पेट के रोग जैसे एसिडिटी और गैस आदि को भी दूर रखता है।
यह तेल कोलेस्ट्रॉल को कम करता है। बीपी को कंट्रोल करता है। रक्त शर्करा प्रबंधन, लीवर का कार्य और रजोनिवृत्ति के लक्षणों में मदद करता है। यह तेल एसिड को कम करता है।
चेहरे पर निखार
यह तेल स्वास्थ्य को बनाने में तो सहायक है ही, साथ ही यह रंग रूप को निखारने में भी मदद करता है। यह चेहरे की त्वचा को स्वस्थ बनाए रखता है और wrinkle कम करता है। जिससे कि आप अपनी age से अधिक जवान दिखते हैं। यह सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों के कारण होने वाले bad effect से भी हमारी skin को बचाता है।
बालों का गिरना कम करें
यदि आप अपने बालों के गिरने की समस्या से परेशान है या फिर आपके बालों की ग्रोथ रुक गई है तो आप इस तेल में बना हुआ खाना खाए। इस तेल में esters और फेरूलिक एसिड मौजूद होते हैं, जो कि बालों की ग्रोथ के लिए जरूरी होते हैं।
इसके अलावा इस oil में ओमेगा 3, ओमेगा 60 और विटामिन जैसे जरूरी पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो बालों को हेल्दी बनाते हैं और गिरने से बचाते हैं। इन सभी विटामिन वाले तेल बाजार में भी मौजूद होते हैं परंतु वह या तो बहुत महंगे होते हैं या फिर एक ही तेल में यह सभी गुण मौजूद नहीं होते। इसीलिए RCM Health Guard Oil बालों के लिए काफी अच्छा रहता है।
Health Guard Oil Packaging
RCM Health Guard Oil 1 लीटर pouch, 5 लीटर केन और 15 लीटर के केन में available है।
बाजार में बहुत सारे ऐसे तेल मौजूद होते हैं जिनकी गुणवत्ता trustable नहीं होती, तो इसीलिए RCM का Health Guard Oil Rice Bran ऑयल बेहतरीन option है।
RCM Health Guard Oil Price
- RCM health guard oil in 15 ltr price – INR 4300
- Health guard oil in 5 ltr price – INR 1440
- Health guard oil in 2 ltr price – 600
- Health guard oil in 1 ltr price – 280
निष्कर्ष
दोस्तों, हमने आपको इस लेख के जरिए RCM health guard oil आरसीएम हेल्थ गार्ड आयल से संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से देने की कोशिश की है। हमें उम्मीद है कि इस प्रोडक्ट से संबंधित जानकारी आपके लिए मददगार साबित होगी। हम आशा करते हैं कि यह लेख भी आपको पसंद आया होगा। यदि इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न आप हम से पूछना चाहते हैं या आप किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
FAQs
Q. 1 क्या Health Guard Oil स्वास्थ्य के लिए उपयुक्त तेल है?
Ans. यह दिल के लिए अच्छा है। Cholesterol को कम करता है। इंसुलिन की क्षमता को बढ़ाता है। बीपी को कंट्रोल रखता है। पेट से संबंधित रोगों को दूर रखता है। अन्य बीमारियों से शरीर को बचाता है।
Q. 2 RCM Rice bran oil कैसे बनाया जाता है?
Ans. Physical refining technique से
Q. 3 बाजार के तेल से नुकसान क्या है?
Ans. बाजार के तेल में ट्रांस फैटी एसिड अधिक होता है। जिसके कारण विभिन्न प्रकार की बीमारियां हो सकती है। मोटापा बढ़ जाता है। BP बढ़ने के chances रहते हैं। दिल से जुड़ी हुई बीमारियां हो सकती है जिसका कारण बढ़ा हुआ cholesterol होता है। मधुमेह के मामले भी भारत में बढ़ते जा रहे हैं।
Is it compaier any other rice bran oil?